
खेल की बात की जाए तो यह जान लेना आवश्यक होता है कि आज के समय में भारत में लगभग सभी खेल खेले जाते हैं, वैसे तो भारत में पहले से कबड्डी जैसे खेल अधिक खेले जाते थे। पर 21वीं सदी में वर्तमान समय में भारत में क्रिकेट,हॉकी, बॉलीबाल, फुटबॉल, वाटर गेम्स और भी खेल खेले जाने लगे हैं। बता दें कि भारत में आज के समय में सबसे ज्यादा खेले तथा देखे जाना वाला खेल क्रिकेट है।
इस बात में जरा भी विरोधाभाष नहीं होगा की क्रिकेट आज एक राष्ट्रीय खेल के तौर पर उभर के सभी के सामने आया है। भले ही क्रिकेट को यह उपाधि दी ना गई हो पर बता देते हैं कि भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर तपके के लोग देखते तथा खेलते हैं ।
वैसे तो भारत में कपिल देव, सौरभ गांगुली , सचिन तेंदूलकर, सेहवाग, धोनी, युवराज, कोहली, रोहित को सभी जानते हैं। पर बता देते हैं कि मैं आज बात करने जा रहा क्रिकेट के दो ऐसे खिलाड़ीयों के बारे में जो कि युवा तथा टैलेंटेड हैं। जी हां उन दो खिलाड़ीयों का नाम है – इशान किशन तथा शुभमन गिल ।
जीं हां इशान किशन और शुभमन गिल वर्तमान भारतीय दल के दो अनोखे खिलाड़ी हैं। दोनो ही खिलाड़ी ऐसे प्रतिभा के धनि हैं कि उनकी जितनी भी तारिफ की जाए तो वो कम होगी। एक तरफ इशान किशन की बात करतें हैं तो किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 में पटना बिहार में हुआ था तथा वर्तमान समय में वह 24 वर्ष के हैं। वहीं शुभमन गिल 8 सितंबर 1999 को फिरोजपुर पंजाब में जन्में थे।
समानता : दोनो प्लेयर की समानता की बात करें तो बता देते हैं कि दोनो ही प्लेयर भारतीय दल के सबसे युवा बल्लेबाजों मे से एक हैं तथा दोनो ही प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज हैं। दोनो ही बल्लेबाज आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं ।
दोनों ही प्लेयर 2016 तथा वर्ष 2017 में अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। किशन और गिल दोनो ही वर्ष 2018 में स्थायि रुप से आइपीएल के अलग-अलग दल के लिये खेलना शुरु किया। दोनो ही खिलाड़ी रनजी तथा विजय हजारे ट्रॉफी के लिस्ट ‘ए’ के प्लेयर हैं।
दोनो ही एक सलामी बल्लेबाज हैं साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बैटिंग भी करते हैं । हाल ही में दोनों खिलाड़ी भारतीय दल के आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए चयनित हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने बड़े तथा आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं ।
इशान किशन तथा गिल दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
असमानता : दोनो प्लेयरों की असमानता की बात करें तो किशन एक बाएं हाथ के विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं। वहीं गिल की बात करे तो वो एक दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं । किशन टी-20 के ओपनर बल्लेबाज हैं। गिल अपने बल्लेबाजी में क्लासीकल सॉट के लिए जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर किशन अपने छोटे कद का प्रयोग करके बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं तथा अपने आक्रामकता के लिए जाने जाते है।
(टीम) इशान किशन / शुभमन िगल
– किशन के घरेलु टीम की बात की जाए तो किशन की घरेलु टीम झारखण्ड है।
– आइपीएल के लिए किशन ने शुरुआत तो गुजरात लायंस के लिया किया था पर वर्तमान में किशन वर्ष 2018 से रोहित शर्मा कि अगुवाई वाली टीम मुंम्बई इंडियन के लिए खेलते हैं तथा एक आक्रामक ओपनर हैं ।
– अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में किशन का पदार्पण वर्ष 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था।
– अंतरराष्ट्रीय टी-20 में किशन का पदार्पण 2021 मार्च में इंगलैड के खिलाफ हुआ था।
– गिल के घरेलु टीम की बात की जाए तो गिल की घरेलु टीम पंजाब है।
– आइपीएल के लिए गिल ने शुरुआत तो कोलकाता नाइटराइडर्स के लिया किया था पर वर्तमान में गिल वर्ष 2022 से हार्दिक पांड्या कि अगुवाई वाली टीम गुजरात के लिए खेलते हैं तथा एक आक्रामक ओपनर हैं ।
– अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में गिल का पदार्पण वर्ष 2019 में न्यूजीलैड के खिलाफ हुआ था।
– वहीं बता दें कि टी-20 में गिल का पदार्पण 2023 जनवरी 3 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ।
– अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने अपना डेब्यू किया था।
शतक / दोहरा शतक : इशान किशन ने अबतक अपने करियर में कुल 1 शतक तथा 7 अर्धशतक मारे हैं तथा वर्तमान में भारतीय दल के आक्रामक लेफ्ट हैंड विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं जो कि उन्हें उनके करियर में एक अलग ही स्तर का बल्लेबाज बनाती है। किशन स्पीन गेंदबाजी के बहुत ही अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। किशन ने अपने करियर के पहले पड़ाव पर ही काफी उप्लब्धियां हासिल कर ली हैं। किशन के करियर का बेस्ट स्कोर 210 रन है जो कि उन्होने वनडे मैच में मारा था।
जिसकी बदौलत वह भारतीय मूल के चौथे दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गये थे। उन्होनें करियर का दोहरा शतक तो मारा, साथ ही बता दें कि किशन ने एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जिसमें किशन ने कुल 131 गेंदों की मदद से 210 रन बनाया था। किशन ने यह कारनामा किया तो वह ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। बता दें की वर्ष 2022 के आइपीएल ऑक्शन में किशन के ऊपर सबसे अधिक बोली भी लगी थी जो कि सीधे तौर पर उनके प्रतिभा तथा उनके कला का प्रदर्शन करती है।
गिल : भारतीय क्रिकेट जगत का एक औऱ नामी चेहरा माने जाने वाले गिल की बात करें तो यह बता दें कि गिल भी भारतीय क्रिकेट के सबसे यंग खिलाड़ीयों में से एक हैं। गिल राइटहैंड बल्लेबाज हैं तथा उन्होनें अबतक अपने करियर में कुल 3 वनडे तथा 1 टेस्ट शतक मारा है। बता दें की गिल वर्तमान में भारतीय दल के ओपनर बल्लेबाज हैं तथा काफी युवा और टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। गिल अपने आक्रामकता के साथ ही क्लास के लिये भी जाने जाते हैं।गिल पूरी तरह से टाइमिंग बेस्ड शॉट पर निर्भर रहते हैं तथा कवर और पुल शॉट ज्यादातर खेलते हैं। जहां किशन स्पीन के अच्छे खिलाड़ी हैं तो वहीं गिल तेज गेंदबाजी के बहुत ही कलात्मक खिलाड़ी हैं।
गिल से पूर्व किशन ने अंतरराष्ट्रीय करियर में दोहरा शतक लगाया था। लेकिन बता दें कि किशन के बाद दोहरा शतक मारने वाले वाले यह भारतीय मूल के पांचवे खिलाड़ी बन गये हैं। गिल यह कारनामा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंनें यह कारनामा मात्र 23 वर्ष की उम्र में किया। गिल ने अपने करियर का दोहरा शतक 149 गेंदों की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ मारा।
बता दें कि दोनो ही खिलाड़ी अपने रोचक खेल के लिए स्थायी रुप से भारतीय दल के खिलाड़ी बन चुके हैं तथा आने वाले कुछ सालों के लिए चयनकर्ताओं के नजर में भी बने हुए हैं। मेरी माने तो दोनों ही खिलाड़ी अपने अपने शैली के शानदार खिलाड़ी हैं तथा अद्भूत कला के धनी हैं। दोनों ही बल्लेबाज समय तथा आवश्यकता अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं । इन दोनों ही बल्लेबाजों के बारे में यह कहा जाए कि “आपका माइंडसेट ही आपका फ्यूचर डीसाइड करता है” तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना करियर अपने आक्रामक खेल के माइंडसेट के साथ शुरु किया था तथा उसी के साथ आज के समय में अपना गेम खेलते हैं।
सात्विक उपाध्याय