
गुजरात:भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को अब आखिरकार 2-1 से जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शुबमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत जरूर की लेकिन, ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा और ईशान मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए किशन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने आते ही आतिशी शॉट्स खेलने शुरु कर दिए और महज 22 गेंदों में 44 रनों की तगड़ी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी शुरूआत अच्छी की मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे और केवल 24 रन ही बनाया , जिसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पूरे मैच में एक अहम पारी खेली और 63 गेंदों में ही 126 रन बना अपना पहला टी 20 शतक जमाकर भारतीय पारी को एक शानदार 234 रनों के टोटल तक पहुंचाया। भारत की ओर से हार्दिक और गिल के बीच 100 रनो के उपर की सांझेदारी हुई। गिल ने अपनी पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के लगाए।
कीवी बल्लेबाजों का ख़राब प्रर्दशन:
निर्णायक मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों के सामने भारत ने कुल 235 रनों का लक्ष्य रखा था। बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने पावरप्ले में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। बड़े रन चेस का दबाव कीवी टीम के बल्लेबाज़ झेल न सके और भारतीय गेंदबाजों के सामने महज 12.1 ओवरों में 66 रनों पर ही ढेर हो गए।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा:
गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड की आधी टीम को वापिस पवेलियन भेज दिया। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में मात्रा 16 रन देकर 4 विकेट लिए। अर्शदीप, उमरान मलिक, और मावी ने 2-2 विकेट हासिल किए और कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
निर्णायक मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच अपने शानदार शतक के लिए गिल बने वहीं मैन ऑफ द सिरीज़ का खिताब कप्तान हार्दिक पंड्या के नाम रहा।
लेखक सात्विक उपाध्याय