
भारत, वेस्ट इंडीज़ और साउथ अफ़्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ टी-20 टूर्नामेंट साउथ अफ़्रीका ने जीत लिया है। यह ट्राई सीरीज 19 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाना था। भारत ने पूरे सीरीज में 5 मैच खेले। जिसमे 3 मैच जीता और 1 बेनतीजा रहा।
बृहस्पतिवार को खेले खेला गया फाइनल मैच भारत का आखरी और पांचवा मुक़ाबला था। जिसमें महिला अफ्रीका टीम ने भारत को आसानी से हरा ट्रॉफी अपने नाम की। अफ्रीका ने कुल भी कुल 3 मैच जीते और भारत और अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा मुक़ाबला बेनतीजा रहा था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई थी। भारत ने लीग मैच के पहले मुकाबले में अफ्रीका की टीम को 27 रनों से मात दिया था।
Tri-Series 2023. South Africa Women Won by 5 Wicket(s) https://t.co/wiyKk2LjmH #SAvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2023
फाइनल का रोमांच:
फाइनल मैच में साउथ अफ़्रीका की क्लोइ ट्रेयन की जबरदस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया।क्लोई ने 57 रन की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ़्रीका की तरफ से नदीन डी क्लार्क ने 17 और कप्तान सुन लूस ने 12 रन बनाए। ईस्ट लंदन में हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे।
जेमिमा रोड्रिग्स 18 गेंद खेल कर 11 रन ही बना सकीं। रोड्रिग्स और हरलीन देओल के बीच 48 गेंदों में 48 रन की साझेदारी हुई।कप्तान हरमनप्रीत 22 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति और हरलीन देओल के बीच चौथे विकेट के लिए 28 गेंद पर 39 रन की साझेदारी हुई। देओल 46 रन बनाकर आउट हुईं। जिसके बावजूद भी भारत केवल 109 रन ही बना सकी। जिसे अफ्रीका टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
लेखक सात्विक उपाध्याय