
नई दिल्ली: नागालैंड के भाजपा नेेता और पार्टी के राज्य प्रमु्ख तेमजेन इम्मा ने एक ट्वीट किया। जिसने इस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्सित कर लिया है। इम्मा ने अपने किये गये ट्वीट में एक तस्वीर साझा कि है जो इस वक्त काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इम्मा इस तस्वीर में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ हंसते हुए और साथ ही हाथ मिलाते दिख रहे हैं। बता दें कि इम्मा ने अपने द्वारा किये गये इस ट्वीट में लिखा है कि अगर गुरुओं का साथ हमारे साथ है तो हमें किस बात की चिंता करनी है। अपने ट्वीट में उन्होनेे आगे लिखा है कि हमें हमेशा हमारे ध्वज अवरोध से ज्ञान प्राप्त करना एक बेहद शुखद अनुभुति तथा आशीर्वाद होता है।
बुधवार को पार्टी प्रमुख इम्मा ने सवाल के तौर पर अपने द्वारा किये गये ट्वीट में यह भी पूछा है कि…. कोई अंदाजा की हम क्यों हंस रहे हैं..
तेमजेन इम्मा के द्वारा पूछे गये सवाल के बाद उनके पोस्ट पर काफी रिएक्सन्स देखने को भी मिल रहा है कि आखिरकार वे दोनों लोग क्यों हंस रहे हैं। नगालैंड बीजेपी प्रमुख ने पीएम के साथ हंसने की वजह नहीं बताई, ऐसे छोटे राज्य के युवा नेता को अगर हाथ थामने का मौका मिले तो आप उनकी मुस्कान का अंदाजा लगा सकते हैं। आगे इम्मा ने कहा- सोशल मीडिया पर जो भी लोग एक्टीव हैं उनको पता लगाने दीजिए की आखिरकार हम क्यों और किस बात पर हंस रहे हैं। प्रेस से बातचीत के दौरान इम्मा ने यह भी बताया कि पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण और साथ ही साथ पब्लिक का पार्टी के प्रति रुचि के बारे में जानकारी ले रहे थे साथ ही पीएम मोदी इस बात पर अपनी चिंता भी व्यक्त कर रहे थे।
आगामी चुनाव के मध्यनजर पीेएम मोदी जी ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लिया । इस बीच पार्टी के अन्य प्रमुख गण भी मौजुद रहे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया। उन्होने बताया कि पार्टी इस बार फिर एनडीए के साथ बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी। साथ ही यह भी बताया कि भाजपा ही केवल असम और नागालैंड के सीमा विवाद के मसले को हल कर सकती है। इम्मा ने बताया कि राज्य में पार्टी कफी सहजता के साथ काम कर रही है तथा अब पार्टी के राज्य में कुल कार्यकर्ता 4 लाख से ऊपर हो गये हैं। भाजपा की जमकर तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि भाजपा अब 15-20 साल पुरानी वाली नहीं रही । यह अब देश के लिए काफी बड़ी पार्टी है साथ ही हमारे कार्यकर्ता काफी बड़े पैमाने पर हर राज्य में पार्टी के बेहतरी और राज्य विकास के लिए सजगता के साथ काम कर रहे हैं।
इम्मा ने बताया कि वो राज्य में आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैैयार हैं। एक बार फिर से भाजपा नागालैंड में अपने पंख फैलाने के लिए तैयार है। तथा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आने के लिए तैयार हैं।
लेखक सात्विक उपाध्याय