ब्रेकिंग न्यूज़ 

6 फरवरी को शादी के बंधन में बध जाएंगे सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी

6 फरवरी को शादी के बंधन में बध जाएंगे सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी

पिछले कुछ दिनोंं से लगातार फिल्म और अन्य  विषयों को लेकर चर्चे में रहा बॉलीवुड एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसकी खास वजह कोई और नहीं बेहद ही माने जाने कलाकार अभिनेता सिद्धार्थ मल्रहोत्रा और अभिनेत्रि कियारा आडवाणी  हैं। आजकल दोनों ही कलाकार अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से  सुर्खियों मेें रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ही कलाकार 2 साल पहले रीलीज हुई फिल्म शेरशाह में एकसाथ देखने को मिले थे। जिसने काफी अच्छी कमाई् भी की थी। इसी फिल्म के बाद तथा इंस्टाग्राम पर किये जाने वाले एक जैसे पोस्ट को लेकर दोनों की चर्चा हो रही थी।  ऐसे में हाल ही में दोनो  द्वारा अपने शादी को लेकर उड़ रहे अफवाह को सही साबित कर दिया  गया है।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों की शादी फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली थी।  अब इस बात की पूरी तरह से पूष्टी हो चुकी है। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी को तय हुई है। जिसके मध्यनजर अब शादी की तैयारियां भी शुरु कर दी गई है। तथा सभी प्रकार के इंतजाम शादी को लेकर किए जा रहे हैं। दोनों की शादी इंतजाम को देखते हुए एक राजवाड़ा अंदाज में होने की आशंका जताई जा रही है। राजस्थान के जैसलमेेर के सूर्यगड़ पैलेस में दोनों शादी करने जा रहे हैं। जैसलमेर स्थित यह पैलेस एक रजवाड़ा यानि की राजशाही अंदाज से भरा हुआ दिखाई देता है।  यह पैलेस पूरी तरह से साज-सज्जा से भरा हुआ है साथ ही सभी प्रकार की सुविधाओं से लैश है।

कब है शादी और क्या है खास इंतजाम :

कियारा और सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी 2023 को तय हुई है। ऐसे में शादी के मध्यनजर मेहमानों का आगमन 3 तारीख से होनो शुरु हो जाएगा। दोनों के शादी का कार्यक्रम यानि की मांगलिक कार्यक्रम 4 फरवरी से शुरु होगा। जिसमें 5 फरवरी को शादी के मेंहदी तथा संगीत का कार्यक्रम तय हुआ है। जिसके बाद 6 फरवरी को दोनो की शादी पूरे रस्मों रीवाजों के साथ होगा। शादी के सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इसे और भी ज्यादा मजबूत करने तथा शादी के तमाम इंतजाम करने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड यासीन को रखा गया है। जिसकी पूरी  सिक्योरिटी टीम सूर्यगढ़ पैलेस में मौजूद रहेगी।

शादी में मेहमानो के लिए खास इंतजाम भी किया गया है। मेहमानों  के लिए कड़ी सुरक्षा, सभी सुविधाओं से लैस कमरे, गिफ्ट्स तथा सबसे रोचक स्पा वाउचर का इंतजाम किया गया है।

लेखक -सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.