
पिछले महिने अमेरिका के पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई थी। जिसके कारण लगभग 9 से अधिक राज्यों का इसके कारण काफी समस्याओं को झेलना पड़ा था। अमेरिका में पिछले महिने आये इस बर्फीले तूफान के चलते राज्यों में लगभग 40 फीट से भी अधिक की बर्फ जम गई थी। जिसके कारण बिजली, पानी तथा कई् अन्य सुविधाओं को लेकर आम जन जीवन को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ठीक उसी प्रकार का मंजर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। कनाडा तथा अमेरिका के कई जगहों पर फिर से बर्फबारी होनी शुरु हो गई है। जिसके कारण काफी दिक्कतेें आ रहीं हैं। तापमान लगातार घट रहा है। शनिवार की सुबह कई क्षेत्रों में पारा -17 डिग्री तक गिर गया। कई जगहों पर तेज हवाओं का भी असर देखने को मिला। एक अनुमान के मुताबिक लगभग अमेरिका के 10 करोड़ से अधिक लोग इस सर्दी की समस्या का सामना कर रहे हैं।अमेरिकी मौसम विभाग ने पहले से ही कई् जगहों पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही सबको सतर्क रहने का भी दिशा निर्देश दिया है।
शीतलहर के कारण कई सावधानियां बरतने पर जोर दिया जा रहे है। इसके कारण त्वचा या कभी-कभी त्वचा के नीचे के कुछ हिस्से में टीशू जम जाने का खतरा रहता है और इंसान के शरीर पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है। खराब मौसम को ध्यान देते हुए मौसम विभाग ने एक दिशा निर्देश जारी किया और कहा है कि जरुरत पड़ने पर ही अपने घरों से किसी भी सामान को खरीदने के लिए निकलें।
पिछले महिने आए बर्फीले तूफान के कारण लगभग 60 से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी तथा अभी कनाडा तथा अमेरीका के कई जगहों पर पारा गिरने तथी शीतलहर के कारण लगभग 11 लोगों के मौत हो गई है। पारा भी लगातरा गिरता जा रहा है। एक अनुमान के हिसाब से अमेरीका के पोर्टलैंड में शीतलहर तथा बर्फबारी के कारण पारा – 40 डिग्री तक गिरने की आशंका मौसम विभाग के द्वारा लगाई जा रही है। कनाडा तथा अमेरिका के कई क्षेत्रों में तो रिकार्ड पारा गिरने की सुचना दी जा रही है । लोगों का कहना है कि 1971 के बाद वर्ष 2023 में ही इतना पारा घटा है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय