
मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के माने जाने खिलाड़ी एरॉन फिंच ने अपने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। प्रेस से बात करते समय उन्होंने कहा कि , ‘मुझे ये अहसास हुआ है कि मैं 2024 में होने वाले अगले टी20 क्रिकेट विश्व कप में नहीं खेल पाऊँगा तो ये अपना पद छोड़ने का यह बिल्कुल ही सही समय है।
उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास अभी पर्याप्त समय है अगले खिलाड़ी को मौका देने तथा उसे टी 20 के लिए निखारने का ताकि वह समय रहते अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सके।’ ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच बहुत ही तगड़े तथा आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। विगत वर्ष उन्होंने ओडीआई फॉर्मेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से इस बात की चर्चा लागातार हो रही थी कि फिंच कुछ ही दिनों में टी 20 में भी संन्यास ले लेंगे। मगंलवार को प्रेस से वार्ता के दौरान फिंच के लिए इस फ़ैसले ने सबको अचंभित कर दिया। लेकिन साथ ही साथ पूर्व में लगाए जाने वाले अनुमान को सही साबित कर दिया।
फिंच का टी 20 करियर:
फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टी 20 फॉर्मेट के हाईएस्ट रन स्कोरर भी हैं। अबतक फिंच ने अपने टी 20 करियर में कुल 103 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 3120 रन बनाया है। फिंच ने टी 20 मेचों में कुल 19 अर्धशतक तथा 2 शतक जड़े हैं। वर्ष 2022 एक कप्तान के रुप में फिंच के लिए अच्छा साबित ना हो पाया। जिसके मध्यनजर उन्होंने टी 20 से भी सन्यास लेने की घोषणा कर दी।
एक कप्तान के रुप में फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमे 40 जीत , 32 हार 1 टाई और 3 बेनतीजा मैच शामिल हैं।वनडे में फिंच ने कुल 146 तथा टेस्ट में 3 मैच खेले हैं। जिनमे फिंच ने कुल 5000 से भी अधिक रन बनाए हैं। फिंच ने मगंलवार को की गई अपनी इस घोषणा में स्पष्ट कर दिया था की वो अभी बीबीएल (BBL) तथा आईपीएल (IPL) जैसे मशहूर लीग खेलेंगे।
लेखक सात्विक उपाध्याय