
सोमवार ले लगातार तुर्की और सीरिया में आ रहे भूकंप के झटके के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर कुल 7800 के पार हो चुकी है। जिसके बाद कुछ जानी-मानी हस्ती के मरने के भी सूचना प्राप्त हुई। लगातार बचाव राहत का काम चलने के बीच बुधवार को एक बार फिर से तुर्की में लगभग 4.3 तीव्रता का एक और झटका सुबह 8:30 बजे के करीब जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में देखनेे को मिली है। भूकंप का केन्द्र तुर्की के नूरदगी के इलाके में बताया जा रहा है ।
लगातार आ रहे झटके के बाद दोनो ही जगहों पर औपचारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 7926 हो गई है तथा इस भयानक भूकंप के बाद घायलों की संख्या कुल 40000 के पार हो चुकी है। हालत ये बयां कर रहा है की पूरा सीरिया और तुर्की तहस नहस हो गया है। जहां देखो बस तबाही का ही मंजर दिख रहा है। एजेंसी का मानना है कि इस संख्या में अभी और भी वृद्धी हो सकती है। क्योंकि अभी भी कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
भूकंप के इस झटके में कई बड़ी इमारतें मलबों में तब्दील हो चुकी हैं। अभी भी उत्तर पश्चिमी सीरिया में हालत गंभीर बताया जा रहा है। 4 लाख से ऊपर के लोगों को सफलता पूर्वक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। तथा उन्हें राहत के सभी सामान उप्लब्ध कराये जा रहे हैं। भूकंप के साथ साथ ठंड मौसम ने भी लोगों का जीना लगभग और भी कठिन बना दिया है। जिससे लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 500 से अधिक डॉक्टरों की टीम इस वक्त सीरिया में राहत तथा बचाव कार्य कर रही हैै। जिसमें से कईयों के खुद के परिवार वाले लोग इस विनाश के बाद से लापता हैं।
नाटो, भारत तथा अन्य कुल 70 देशों द्वारा राहत के सामाग्री अब सीरिया और तुर्की के लिए रवाना किये जा रहे हैे। बता दें कि इस विनाश में कई किलोमीटर तक का क्षेत्र केवल मलबे में तब्दील हो चुका है। बुधवार को आए इस झटके के बाद प्रशासन द्वारा और भी ज्यादा कड़ाई कर दी गई है। तथा युद्द स्तर पर काम करने को कहा गया है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय