ब्रेकिंग न्यूज़ 

भारतीय स्पिन जाल में फंसे कंगारु, पहली पारी में 177 पर धरीशाही

भारतीय स्पिन जाल में फंसे कंगारु, पहली पारी में 177 पर धरीशाही

गुरुवार नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर शुरु हुए भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैंचों की टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े सीरीज में से एक बार्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 177 रनों पर ही सीमट गई। बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआती 3 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुल 2 अहम विकेट्स गिर गये । सिराज के पहले ओवर की अपनी पहली बाल खेल रहे ख्वाजा शॉटपिच बाल गेंद का अनुमान लगा रहे थे लेकिन फुल लेंथ गेंद पर वह लेगबाई हो गये। जिसके ठीक बाद  वार्नर और स्मिथ का विकेट गिरा। भारतीय नजरिये से यह सीरीज काफी अहम हेै। अगर भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो यह सीरीज भारत को अपने नाम करनी होगी।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से केवल लाबुशने ने केवल 49 रनों की पारी  खेली। स्मिथ और लाबुशने के बीच चल रही अच्ची साझीदारी को भारतीय दल मेें चोट के बाद वापसी कर रहे आलराउंडर जडेजा ने तोड़ा। स्मिथ को उन्होने आउट किया। स्पिन के बारे में सोच रहे स्मिथ की बाल सीधी रहनें के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। 10 कंगारु बल्लेबाजों में से कुल 7 बल्लेबाज इस मुकाबले के अपनी पहली पारी में 10 रनों के आंकड़े तक  भी नहीं पहुंच पाये।

भारतीय गेंदबाजों का कहर:

काफी लम्बे समय के बाद चोट से उभर कर वापसी कर रहे रविन्द्र जडेजा ने अपने फार्म को जहां छोड़ा था ठीक वहीं से उसकी शुरुआत की। मैच में जडेजा ने कुल 5 विकेट हासिल किये तथा पुरे कंगारु टीम की कमर तोड़ दी। भारत की तरफ से आर अश्विन ने कुल 3 तो वहीं सिराज और शमी ने कुल 1-1 विकेट हासिल किये। भारतीय गेंदबाजों के अद्भूत खेल को देखते हुए तथा पहली पारी में ऑस्टैलिया के आलआउट होने के बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर कहा कि  #TeamIndia के गेंदबाजों के शानदार प्रयास के कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 रन पर ऑल आउट हो गया। @imjadeja द्वारा एक शानदार वापसी के रूप में वह एक पाँच 👏👏 उठाता है

 

बता दें कि बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला दिन समाप्त होने तक  कुल 77  रन बनाए हैं। जिसमें भारतीय कप्तान तथा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक की बदौलत कुल 56 रन बनायें हैं। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने कुल 20 रन बनाया। पहला दिन समाप्त होने से पहले ही केएल का विकेट कंगारु गेंदबाज मर्फी ने लिया।  

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.