ब्रेकिंग न्यूज़ 

पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन यानि की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।  इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ साथ देश के तमाम दिग्गज नेता तथा उद्योगपति मौजूद रहे। समिट के सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे।

यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड‘ विषय इस पूरे ग्लोबल समिट के लिए रखा गया है। साथ ही इसी विषय पर चर्चा पूरे सम्मेलन के दौरान चर्चा की जाएगी। मुख्यअतिथि की भूमिका मेंं भारत के केन्द्र सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। वहीं दूसरी ओर बता दें कि ‘टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश’ विषय को लेकर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहेंगे।  केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शाम 4:30 से 6 बजे तक डिफेंस पर चर्चा के विषय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि की भूमिका में रहेंगे। बता दें कि स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, मुकेश अंबानी जैसे कई अन्य मुख्य उद्योगपति तथा केन्द्रीय मंत्री 3 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के बाद ट्वीट में कहा कि सआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! साथ ही उन्होने कहा की विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, ‘नए भारत’ के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.