ब्रेकिंग न्यूज़ 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, भारत के पास 49 रनों की बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, भारत के पास 49 रनों की बढ़त

गुरुवार को शुरु हुए भारत ऑस्टैलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में कंगारु टीम को 177 रन के नीजी स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अबतक कुल 5 विकेट के नुकशान प 226 रन बना लिए हैें। भारत के पास अब 49 रनों की बढ़त है।   नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने काफी धीमी तथा स्थिर शुरुआत की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद थे।  दूसरे दिन की बल्लेबाज़ी के दौरान रोहित अच्छे लय में नज़र आए। रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

पहले दिन अपने अर्धशतक से पहले रोहित काफी आक्रामक पारी खेल रहे थे तथा अपने इस पारी से कंगारु गेंदबाजों पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे। जिसमें कप्ताने रोहित पूरी तरह से कामयाब भी रहे थे। दूसरे दिन की शुरुआत भारत की तरफ से  रोहित शर्मा  और रविचंद्रन अश्विन ने की तथा साथ ही  अपनी पारी को आगे बढ़ाया। जिसमें पहले दिन तेज परी खेल रहे कप्तान रोहित काफी स्थिरता के साथ खेलते नजर आये। रोहित शर्मा के शतक पूरा करने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन अपना विकेट गवां बैठे। अश्विन के बाद बल्लेबाज़ी करने आए चेतेश्वर पुजारा शुरुआत से ही आक्रामक दिखे। लेकिन 14 गेंदों में सिर्फ 7 रन  ही बना सके।  अश्विन ने 62 गेंद खेल कर 23 रन बनाये।  विराट कोहली भी महज 12 रन पर ही आउट हो गये।

ऑस्टैलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज मर्फी ने अबतक कुल 59 रन देकर 4 विकेट हासिल किये हैं।  बता दें कि टी ब्रेक से पहले भारत ने कुल 226 रन बनाये हैें। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनका साथ भारतीय आलराउंडर रविन्द्र जडेजा दे रहे हैं। जिन्होंने कुल 82 गेंदो में अबतक 34 रन बनाये हैं।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.