ब्रेकिंग न्यूज़ 

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत ने 1 इनिंग और 132 रनों से पहले मैच में दर्ज की जीत

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत ने 1 इनिंग और 132 रनों से पहले मैच में दर्ज की जीत

गुरुवार को नागपुर में शुरु हुए भारत तथा ऑस्टैलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने कंगारु टीम को मात दे दी। पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्टैलिया की टीम लंंच के बाद ही पूरी तरीके से ऑलआउट हो गई। ऑस्टैलिया के तरफ से केवल लबुसैन ने 49 रनों की पारी खेली बाकि पूरी कंगारु बल्लेबाज मात्र 177 रनों के नीजि स्कोर पर ढेर हो गये। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने कुल ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी खेली। पहले दिन भारत ने 1 विकेट के नुकशान पर 77 रन बनाये। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने काफी सहजता के साथ अपनी शुरुआत की है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित ने 120 रन की शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने कुल 70 तथा वहीं अक्षर पटेल ने 84 रन तथा समी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की आक्रामक पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपने पहली पारी में कुल 400 रन बनाये और 223 रनों की मजबूत लीड पहली पारी में ही ले लिया।

अपने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्टैलिया टीम ने मात्र 91 रन बनाने में अपने सारे विकेट्स गंवा दिया। कंगारुओंं की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ठीक तरीके से पिच पर जम ना सका तथा लगातार अंतराल पर अपने विकेट्स गंवाता रहा। पहली पारी में लबुसैन ने मात्र 49 रन बनाये। इसके अलावा ऑस्टैलिया के कुल 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार ना कर सके। ऑस्टैलिया की तरफ से मर्फी नें अपने डेब्यू मैच में कुल 7 विकेट हांसिल किये। भारत की तरफ से पहली पारी में जडेजा ने 5 तथा अश्विन ने 3 विकेट हांसिल किये थे। वहीं सिराज और शमी को 1-1 विकेट प्राप्त हुए थे। ऑस्टैलिया के दूसरी पारी में भारत ने 91 रनों पर ही कंगारुओं को रोक दिया। तथा कुल 1 इनिंग और 132 की बड़ी जीत दर्ज किया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से  अश्विन ने कुल 5, जडेजा ने 2 तो वहीं शमी ने 2  और अक्षर पटेल नें 1 विकेट हासिल किया। बीसीसीआई ने ट्वीट कर पूरे टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

भारत के रविंद्र जडेजा को प्लेयर आफ द मैच बनाया गया। जडेजा नें गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी सानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 70 रन  बनाये तथा 7 विकेट हांसिल किया। 

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.