
फरवरी माह के पहले सप्ताह के 6 तारीख को तुर्की व सीरिया के कई इलाकों में आए जबरदस्त भूकंप ने पूरे देश को ही तबाह कर दिया। बता दें कि 6 फरवरी को लगभग 7.8 तीव्रता के आए भूकंप ने पूरे तुर्की तथा सीरिया को एक मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया था। 6 फरवरी को पहले तेज झटके के बाद लगभग 10 अन्य झटकों ने पूरे तुर्की औऱ सीरिया में भयावह मंजर पैदा कर दिया था। लगातार अंतराल पर 3 से 5 तीव्रता के लगभग 10 अन्य झटकों ने मंजर को और भी दर्दनाक बना दिया था। बता दें कि अबतक सूत्रों के हवाले पता चला है कि दोनों ही जगहों पर 44000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पूरे तुर्की तथा सीरिया में कुल 70 हजार से उपर लोगों की गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है।
ऐसे में प्राकृतिक आपदा आने पर हुए तबाही को देखते हुए विश्व के कई देशों ने तुर्की और सीरिया के मदद के लिए सामने आये थे। इन देशों में भारत भी शामिल रहा। बता दें कि तुर्की तथा सीरिया में आए इस भयावह भूकंप के दो दिन के भीतर ही भारत की तरफ से रेश्क्यू टीम तथा प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम रवाना की गई थी। साथ ही भारत द्वारा तमाम राहत के सामाग्री को भी दोनों ही जगहों पर पहुंचाया गया था। बता दें की अब लगभग 15 दिनों के बाद राहत दल वापस भारत आ रही है। भारत के द्वारा उठाये गये इस कदम को तुर्की के साथ भारत के बेहतर हो रहे संबंध के रुप में देखा जा रहा है। तुर्की में आये इस प्राकृतिक आपदा को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि भारत पहले इस प्रकार की आपदा से गुजर चुका है, ऐसे में भारत का यह धर्म होता है कि वो तुर्की में आये इस आपदा के निवारण के लिए उसकी मदद करेगा।
Like the Government of India, the big-hearted Indian people have also joined hands to help those in need in the earthquake region. We truly appreciate all of you for your valuable help. 🧡🤍💚#TurkiyeQuakes#VasudhaivaKutumbakam
🇹🇷❤️🇮🇳@anadoluagency @MFATurkiye @MEAIndia pic.twitter.com/ailLgXeWu7— Fırat Sunel फिरात सुनेल فرات صونال (@firatsunel) February 20, 2023
भारत द्वारा भेजे गए मदद पर पहले भी तुर्की ने भारत को शुक्रिया किया है। पर इस बार भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत का एक बार फिर से आभार जताया है। सुनेल ने एक ट्वीट करके कहा कि- ” भारत सरकार की ही तरह भारतीयों ने भी भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। हम सच में आपकी इस मदद के लिए आभार व्यक्त करते हैं। ” फिरात सुनेल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में तुर्की भेजे जाने वाली राहत सामग्री दिख रही है। इस विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने अपनी सेना और एनडीआरएफ की टीमें तुर्की भेजी थीं। भारत ने राहत सामग्री में काम आने वाली ज़रूरी चीजें और उपकरण भी मुहैया करवाए थे। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन दोस्त’ नाम दिया था। इसी ऑपरेशन को पूरा करके अब भारतीय टीमें लौटी हैं।
The @adgpi medical team deployed under #OperationDost in Türkiye touches down in India.
The 99-member self-contained team successfully set up and ran a fully equipped 30-bedded Field Hospital in Iskenderun, Hatay, attending to nearly 4000 patients round the clock. pic.twitter.com/WrKHX2XN8k
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 20, 2023
भारतीय दल के वापसी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके बताया कि भारतीय सेना की मेडिकल तथा राहत कार्य की एनडीआरएफ टीम अब भारत वापस आ गयी है। बताय की भारतीय दल ने लगभग 40000 से अधिक लोगों का इलाज किया है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय