ब्रेकिंग न्यूज़ 

DLS मेथड से भारतीय महिलाओं को 5 रनों से मिली अहम जीत

DLS मेथड से भारतीय महिलाओं को 5 रनों से मिली अहम जीत

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्वकप के भारत-आयरलैंड के मुकाबले में भारत को DLS Method  के चलते 5 रनों से जीत मिली। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने शनिवार को हुए इंगलैंड के मुकाबले में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम 3 में से दो मैच जीतने के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थी। सोमवार को भारतीय महिला टीम का मुकाबला आयरलैंड के साथ हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की तरफ से सैफाली वर्मा तथा स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों ने ही भारत के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। भारतीय ओपनर जोड़ी शुरुआत से ही आयरलैंड की टीम पर भारी नजर आ रही थीं। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज वर्मा ने कुल 24 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ 87 रनों की पारी महज 56 गेंदों में खेली तथा पूरे आयरलैंड की टीम को बैकफूूट पर धकेल कर रखा। वर्मा के आउट हो जाने के बाद स्मृति का साथ जेमिमा और हरमनप्रीत ने दिया जिसकी बदौलत भारतीय  टीम नेे आयरलैंड के सामने कुल 155 रनों का लक्ष्य रखा।

बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के दो विकेट पावरप्ले में ही गिर गये। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान लौरा और लेविस ने ताबड़तो़ड़ पारी खेलना शुरु किया। लेविस शुरुआत से ही काफी आक्रामक नजर आ रही थीं। जो भारत की लगभग सभी गेंदबाजों के उपर प्रहार करती नजर आ रहीं थीं। लेविस ने मात्र 25 गेंदों में तेज 32 रन बनाये, जिसमें उन्होंने कुल 5 चौके मारे। वहीं लौरा ने 3 चौंकों की मदद से 17 रनों की पारी खेली।

 

क्यों हुआ DLS Method ? 

दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को खेले जा रहे इस मुकबले में शुरुआत से ही हवा एक बड़ी बाधा के रुप में सामने आ रही थी। आयरलैंड के बैटिंग के दौरान मौसम के एकाएक बिगड़ने के कारण तथा तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, DLS Method  को अपनाया गया। जिसके चलते भारत को 5 रनों की अहम जीत हासिल हुई। अपने ताबड़तो़ड़ 87 रनों की पारी के लिए स्मृति ने काफी खुशी जाहिर की। साथ ही इस वर्ल्डकप को जीतने की भी आशा जताई।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.