ब्रेकिंग न्यूज़ 

महिला टी20 विश्वकप : पहला सेमीफाइनल आज, फाइनल के लिए ऑस्ट्रैलिया से भिड़ेंगी भारतीय महिलाऐं

महिला टी20 विश्वकप : पहला सेमीफाइनल आज, फाइनल के लिए ऑस्ट्रैलिया से भिड़ेंगी भारतीय महिलाऐं

अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में सेमीफाइनल के लिए चार टीमों नें अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल के लिए इस बार ग्रूप A की तरफ से ऑस्ट्रैलिया और साउथ अफ्रीका की मेजबान टीम ने  अपनी जगह सेमीफाईनल के लिए पक्की की है। जिसमें पहले स्थान पर ऑस्ट्रैलिया की टीम काबिज है। इसके अलावा अगर ग्रूप B की बात की जाए तो इस ग्रूप में सेमीफाइनल के लिए इस बार जिन दो टीमों ने अपनी जगह पक्की की है वो दो टीम भारत और इंग्लैंड हैं। इस ग्रूप में भारतीय दल ने एक हार और तीन जीत के साथ कुल 6 अंक प्राप्त करके दूसरे तो वहीं इंग्लैंड की टीम नें चार में से चारों मैच जीत कर अपनी जगह पहले स्थान पर सुनिस्चित की। बता दें कि दोनो ही ग्रूप में ऑस्ट्रैलिया और इंगलैंड नें 8 अंक हासिल किये हैं। वहीं भारत के अलावा कोई भी टीम 6 अंक प्राप्त करने में कामयाब नहीं हो पाई है। साउथ अफ्रीका की टीम भी चार अंको के साथ अपनी जगह सेमीफाइनल की लिए पक्की की है।

सोमवार को भारतीय महिला टीम का मुकाबला आयरलैंड के साथ हुआ। भारत-आयरलैंड के मुकाबले में भारत को DLS Method  के चलते 5 रनों से जीत मिली। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने शनिवार को हुए इंगलैंड के मुकाबले में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम नें सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर लिया था। बता दें कि महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइऩल 23 फरवरी को भारत तथा ऑस्टैलिया के बीच खेला जाना है। भारतीय महिला टीम के नजरिये से देखें तो यह मुकाबला भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम ऑस्टैलिया को सेमीफाइनल में हराती है तो यह पहली बार होगा की भारतीय टीम किसी भी ICC के बड़े टूर्नामेंट में आस्ट्रैलिया की टीम को पहली बार हराएगा। पीछले साथ भारतीय महिलाओं ने लगातार 16 मैंचों से अपराजित रहने वाली ऑस्ट्रैलिया की महिला टीम को हरा एक विश्वरिकार्ड स्थापित किया था।

अब एक बार फिर से य़ही कयास  लगाई जा रही है कि भारतीय महिलाएं इस बार विश्वकप जीत कर लाएंगी। हाल ही में अभी अंडर 19 महिलाओं नें पहले टी20- विश्वकप में जीत हासिल की तथा विश्वकप अपने नाम किया है। ठीक उसी प्रकार की आस सीनियर भारतीय महिला टीम से लगाई जा रही है।  लेकिन उसके सामने विश्व की नंबर एक महिला टीम है। जिसे भारतीय टीम ने कभी भी किसी बड़े टूर्नामेंट में हराया नहीं है। पर भारतीय महिला टीम के हालिया फार्म देखते हुए यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस भारतीय टीम इस रिकार्ड को भी तोड़ने में कामयाब होगी। इस विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक 4 मैंचों में 149 रन अभी तक स्मृति मंधाना नें बनाए हैं ,जिसके साथ ही वो अभी तक इस विश्वकप में इंगलैड की नैट ब्रंट के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत की तरफ से जेमिमा और रीचा घोष नें भी काफी बेहतरीन पारी खेली है। सेमीफाइनल में स्मृति के साथ सैफाली वर्मा से भी काफी उम्मीद जताई जा रही है कि वो कमाल करके दिखाऐॆगी। भारतीय महिला गेंदबाजों ने भी अभी तक काफी  अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारतीय महिला टीम का सेमीफाइन मुकाबला आज भारतीय समय के अनुसार 6 बजकर 30 मिनट शाम में शुरु होगा।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.