
गुरुवार 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश की सुविधा के लिए उद्यमी मित्रों की नियुक्ति में तेजी लाने के प्रयास में, 50 अंकों का वेटेज देने का फैसला किया है। इन उद्यमी मित्रों या उद्यमियों के मित्रों की नियुक्ति उनकी शिक्षा, कार्य अनुभव और साक्षात्कार और कंप्यूटर टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी, जिसमें उन्हें उनकी श्रेणियों के आधार पर 50 अंकों का वेटेज मिलेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वेटेज चार श्रेणियों में दिया जाएगा, अर्थात् ए, बी, सी और डी। एमबीए में ए श्रेणी में, 60 प्रतिशत अंक वाले उम्मीदवार को 10 अंकों का वेटेज दिया जाएगा, 70 प्रतिशत अंक वाले उम्मीदवार को 15 अंकों का वेटेज दिया जाएगा, 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को 17.50 तथा 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को कुल 20 अंक का वेटेज दिया जाएगा।
वहीं अगर हम B वर्ग के उम्मीदवारों कि बात करें तो 5 अंकों का वेटेज अन्य मानदंडों के आधार पर दिया जाएगा, जिसमें एक प्रतिष्ठित संस्थान IIT और IIM या MBA से MBA के लिए 3 अंक शामिल हैं, जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और NIT से MBA के मामले में वेटेज नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर दिया जाएगा, जिसमें 1 से 30 तक की रैंकिंग के लिए 3 अंक, 31 से 50 के बीच रैंकिंग के लिए 2 अंक और 51 से ऊपर की रैंकिंग के लिए 1 अंक मिलेगा।”
इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर 2 अंक का भारांक दिया जायेगा। इसी प्रकार सी श्रेणी में कार्य अनुभव को कुल 20 अंक का भारांक दिया जायेगा, जिसमें 1 वर्ष से अधिक के अनुभव के लिये 10 अंक शामिल हैं। 2 वर्ष या 2 वर्ष से अधिक के लिए कुल 15 अंक वहीं 3 वर्ष से अधिक के अनुभव के लिए 20 अंक वेेटेज के रुप में दिए जाएगें। आगे कहा कि साक्षात्कार 25 अंकों का होगा और कंप्यूटर टेस्ट 10 अंकों का होगा।
MSME सेक्टर में कार्य करने वाले उद्यमियों व कारीगरों हेतु हम 'मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना' लागू कर रहे हैं… pic.twitter.com/mWStraswg1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2023
वहीं दूसरी ओर ग्रूप D की बात की जाए तो इस वर्ग में देश की शीर्ष कंपनी फॉर्च्यून ग्लोबल, इकोनॉमिक्स टाइम्स, फोर्ब्स ग्लोबल, एशिया बेस्ट या किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत को 5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा।जो उम्मीदवार इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, रिक्तियों की संख्या से तीन गुना उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें साक्षात्कार 25 अंकों का तथा कंप्यूटर का टेस्ट 10 अंकों का होगा ।
लेखक- सात्विक उपाध्याय