ब्रेकिंग न्यूज़ 

मेघालय और नागालैंड में पीएम मोदी की चुवावी रैली आज, शिलांग में भी करेंगे भारी रोड शो

मेघालय और नागालैंड में पीएम मोदी की चुवावी रैली आज, शिलांग में भी करेंगे भारी रोड शो

27 फरवरी को नागालैंड और मेघालय में होने वाले चुनाव के मध्यनजर आज यानि की 24 फरवरी को पीएम मोदी  चुनाव रैली करेंगे साथ ही शिलांग में एक भारी रोड शो करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुमौकेदिमा जिले के एग्री एक्सपो ग्राउंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नागालैंड में होंगे। जिसके लिए पूरी तरह से व्यवस्था तथा इंतेजामात किये जा चुके हैं। पीएम मोदी के नागालैंड में आयोजित होने वाले इस रैली में कुल मिलाकर 20000 हजार से अधिक लोगों के मौजूद होने की उम्मीद जताई जा रही है। नागालैंड में रैली के बाद, पीएम मोदी मेघालय जाएंगे, जहां उनका शिलांग में रोड शो करने और तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है।

ऐसा मेघालय की चुनाव में पहली बार हु्आ है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस बार चुनावी संग्राम में कुल 60 सीटों पर पूरे 60 उम्मीदवार उतारे गए हैं। जो कि एक तरिके से माना जा रहा है कि इस बार भाजपा फ्रंटफुट पर मेघालय में खेलने के लिए उतर रही है। और पीएम मोदी के ऐसे विशाल रैली करने का उद्देश्य साफ तौर पर यह दर्शाता है कि भाजपा इस बार और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मेघालय और नागालैंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागालैंड से लगने वाली असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।

मेघालय में चारों तरफा लड़ाई:

बता दें कि इससे पहले नेशनल पीपल्स पार्टी के नेतृत्व में एक गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें कोनराड संगमा मुख्यमंत्री बने थे। मेघालय की 60 सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं । जो की अपने आप मे ही एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। इस बार इस आंकड़े में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी वृद्धी की गई है। जो कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खेला गया एक तुरुप का इक्का है। एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं यूडीपी के 47 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वीपीपी के 18 और एचएसडीपी के 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। ममत बैनर्जी की पार्टी टीेएमसी भी इस बार 56 सीटों पर अपना जोर आजमायेगी।इस तरह से एनपीपी, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बीच चारों तरफा एक बहुत ही रोचक लड़ाई होती नजर आ रही है।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.