
शुक्रवार को नागालैंड के चुमौकेदिमा जिले के एग्री एक्सपो ग्राउंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी काफी गरम मिजाज में देखने को मिले । रैली के दौरान पीएम मोदी काफी बूरी तरहा से नागालैंड में कांग्रेस की वोट पाओ, भूल जाओ के नीति पर जमकर बरसे ।
पीएम ने कहा, “कांग्रेस की नीति वोट पाओ और भूल जाओ की है। कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया जबकि बीजेपी आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी‘ मानती है। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। पीएम ने साथ ही कहा कि बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।” कांग्रेस के उपर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था। सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।
नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि 'अष्ट लक्ष्मी' मानते हैं।
हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो।
बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/sWD4mWDgQI
— BJP (@BJP4India) February 24, 2023
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गौर करते हुए एक बात कही । जिसमें उन्होंने कही कि देश अपने लोगों पर अविश्वास करने से नहीं, बल्कि उन पर भरोसा करने से चलता है। नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, विकास और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोगों को बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।
अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता… देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके।
पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में Divide की Politics चलती थी उसको हमने Divine में बदला है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/EyNspxxJF1
— BJP (@BJP4India) February 24, 2023
रैली के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अपनों पर अविश्वास करके देश को नहीं चलाया जा सकता। देश को चलाने के लिए एक दूसरे पर पूरा भरोसा होना चाहिए। साथ ही पारदर्शिता भी होनी चाहिए जिससे जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके। लोगों का सम्मान और उनकी समस्याओं का समाधान करके ही देश को चलाया जा सकता है। इससे पहले पूर्वोत्तर में ‘फूट डालो’ की राजनीति होती थी, अब हमने इस स्थिति को बदला है। उन्होने कहा कि पहले लोगों को राशन हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जिनके पास राशन कार्ड थे, उन्हें पैसा देने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा था। आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। आज हमारी हर योजना में समाज के इन तबकों को प्राथमिकता दी जाती है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय