ब्रेकिंग न्यूज़ 

नागालैंड रैली में पीेएम मोदी का चुनावी बिगुल, जानिये क्या रही प्रमुख बातें

नागालैंड रैली में पीेएम मोदी का चुनावी बिगुल, जानिये क्या रही प्रमुख बातें

शुक्रवार को नागालैंड के  चुमौकेदिमा जिले के एग्री एक्सपो ग्राउंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया । इस रैली में पहले तो पीएम मोदी काफी गरम मिजाज में कांग्रेस पार्टी पर बरसते नजर आये वहीं बाद में नागालैंड के बारे में तथा वहां कि संस्कृति की जमकर तारिफ किया।

क्या रही प्रमुख बातें : 

1- पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस की नीति वोट पाओ और भूल जाओ की है। कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया जबकि बीजेपी आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी‘ मानती है।

2-  दिल्ली   से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था।  सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।

3-  देश अपने लोगों पर अविश्वास करने से नहीं, बल्कि उन पर भरोसा करने से चलता है। नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, विकास और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोगों को बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं।   पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

4-  पहले लोगों को राशन हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जिनके पास राशन कार्ड थे, उन्हें पैसा देने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा था। आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्‍होंने कहा कि हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित कर रहे है।  आज हमारी हर योजना में समाज के इन तबकों को प्राथमिकता दी जाती है।

5-  संबोधन में पीएम ने कहा कि  नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बीजेपी और एनडीए सरकारें होने से बॉर्डर से जुड़े विवाद तेजी से हल हो रहे हैं। पूरे क्षेत्र में Progress और Prosperity के लिए नए अवसर बन रहे हैं। नागालैंड के लिए हमारा मंत्र है-  Peace, Progress और Prosperity. 

6- पीएम डिवाइन को खासतौर पर पूर्वोत्तर के विकास के लिए लॉन्च किया गया है। यह परियोजनाओं के समय पर पूरा होने को सुनिश्चित करता है। नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है।

लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.