ब्रेकिंग न्यूज़ 

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे: योगी आदित्यनाथ

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे: योगी आदित्यनाथ

शनिवार 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधान सभा कि कार्यवाही के दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गुस्से में दिखे तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेताओं की ओर इसारा करते हुए काफी तीखे अंदाज में कहा कि सहमति और असहमति होती रहेगी मगर अपराधियों को किसने बढ़ाया? ये जो अपराधी और माफिया हैं, आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है, उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं।  हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। पूरी तरह से माफिया और गुंडाराज पर हावी होते हुए सीएम योगी ने कड़े रुप से कहा कि जो जैसा करेगा, उसके हिसाब से उसके ऊपर कार्यवाही करी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा था उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है।  ये रामराज्य है, जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके वीडियो साझा किया था तथा कहा था कि ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया। उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।

आपको बता दें कि राजू पाल  जो कि  मायावती जी के बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी।  उस हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल थे।   बता दें कि 2005 में हुई राजू पाल  की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद है, जो इस वक्त गुजरात  की एक जेल में बंद  है। सूत्रों के मुतबिक पुलिस ने अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से भी इस मामले में पूछताछ की है। और इस मामले के बारे में काफी तेजी के साथ पूछताछ की प्रकिया की जा रही है। सुत्रों के मुताबिक पुलिस की नजर पूरी तरह से अतीक अहमद के साथियों पर भी है।  इस घटना में पूर्वांचल के शूटर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

लेेखक- सात्विक उपाध्याय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.