
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार,27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा किया। कर्नाटक के इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी जी नवनिर्मित तथा कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। हाल ही में पीएम मोदी ने कर्नाटक के बैंगलोर में एयरो इंडिया शो के दौरान भारत के आत्मनिर्भर होने और सशक्त होने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कमल के तर्ज पर बने शिवमोगा हवाईअड्डे का सबसे पहले उद्धाटन किया। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्धाटन करने के बाद पीएम ने कहा कि यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। कोई गाड़ी हो या सरकार… डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है।
पीएम की संबोधन के दौरान की खास बातें:
- एविएशन सेक्टर में नई संभावनाएं बनने जा रही हैं। आज हवाई यात्रा का विस्तार भाजपा सरकार की नीतियों और फैसलों के कारण है। 2014 में, देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे। पिछले 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।
- कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, इस प्रकार की सोच कभी भी कांग्रेस पार्टी में नहीं थी। आप कल्पना कर सकते हैं।
- शिवमोग्गा प्रकृति, संस्कृति और कृषि की भूमि है। यह इस स्थान को एक कृषि केंद्र के रूप में स्थापित करता है। यह क्षेत्र भारत के सबसे उपजाऊ स्थानों में से एक है। हम यहां विभिन्न प्रकार की फसलें पा सकते हैं। जिसके व्यापर हेतु शिवमोग्गा एयपोर्ट काफी मददगार शाबित होगा।
- हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक… टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे।
- बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।
- भारत का यह अमृतकाल विकसित भारत बनाने का काल है। आजादी के बाद पहली बार यह अवसर आया है… पूरी दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है। हमें मिलकर आगे बढ़ना है, मिलकर चलना है.. हमें एक साथ चल कर हमारे कर्नाटक के लोगों के सपनों को पूरा करना है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय