
27 फरवरी, सोमवार को मेघालय तथा नागालैंड में विधानसभा चुनाव सुुबह शुरु हुआ। दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। मेघालय की 60 सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। ताजा अपडेट के हिसाब से दोपहर 1 बजे तक नागालैंड में कुल मिलाकर 38.6 प्रतिशत तथा वहीं मेघालय में कुल 27 प्रतिशत वोटिंग की गई है। पुर्वोत्तर के दोनो ही राज्यों में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आयेंगे। बता दें कि दोनो जगहों कि कुल 60-60 सीटों पर होने वाले चुनाव में एक प्रत्यासी के अकारण निधन को देखते हुए राज्य में केवल 59 सीटों पर चुनाव हो रहा है।
बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के हिसाब से दोपहर दो बजे तक नागालैंड में कुल मिलाकर 57.1 प्रतिशत तथा वहीं दूसरी ओर मेघालय में कुल 44.7 प्रतिशत वोटिंग कि जा चुकी है।नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक काफी दिलचस्प मुकाबला हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो के मुकाबले सेइविली साचू को चुनाव मैदान में उतारा है। नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। नागालैंड में विपक्षी कांग्रेस और नागा पीपुल्स फ्रंट 23 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव के बाद गठबंधन का विकल्प चुन सकती है। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों के बंटवारे के बाद क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।
चुनाव के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी के लिेए काफी अच्छी खबर आई। बता दें कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
लेखक -सात्विक उपाध्याय