ब्रेकिंग न्यूज़ 

उमेश पाल हत्याकांड आरोपी अरबाज की पुलिस इनकाउंटर में मौत

उमेश पाल हत्याकांड आरोपी अरबाज की पुलिस इनकाउंटर में मौत

राजू पाल  जो कि  मायावती जी के बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी।  उस हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल थे।   बता दें कि 2005 में हुई राजू पाल  की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद है, जो इस वक्त गुजरात  की एक जेल में बंद  है। जिसके बाद बाता दें कि एकमात्र गवाह उमेश पाल की भी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बात का अंदेशा लगातार जताया जा रहा था। बता दें कि उमेश पाल के हत्या के दौरान दो अन्य गनर को भी गोली लगी थी जिसके बाद एक की मौत की पुष्टी भी की गई।

उमेश पाल हत्या कांड में सोमवार की शाम एक बड़ी खबर सामने आई है।  उमेश पाल हत्या कांड में गाड़ी चला रहा था आरोपी अरबाज,प्रयागराज के धूमनगंज नेहरू पार्क के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। जिसके बाद अरबाज का शूटआउट में मौत हो गई। बता दें कि मुठभेड़ में अरबाज को पुलिस ने ढेर कर दिया। अरबाज़ पर 50 हज़ार का इनाम घोषित था, वो अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था।  आरोप है वारदात के दौरान अरबाज़ असद की कार चला रहा था। सीसीटीवी फ़ुटेज के ज़रिए उसकी पहचान की गई।  अरबाज़ पुरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था। एसटीएफ़ को उसके नीवा इलाक़े में छुपे होने की ख़बर मिली थी।  जिसके बाद खोज करने पर तत्काल प्रभाव में इस एक्सन को लिया गया। बता दें कि इस मामले में  उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पहली गिरफ़्तारी हुई है।  27 साल के एलएलबी के छात्र को एसटीएफ ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। एलएलबी के छात्र का नाम सदाकत है।  उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी।  सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था।
वीडियो – 
पिछले हफ्ते विधानसभा मेंं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं के उपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी साथ ही उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। जिसकी एक झलक सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में गाड़ी चलाने वाले अरबाज को मारकर दिखाया गया है।  इसके बाद पूरे सोशल मीडिया तथा ट्वीटर पर ट्वीट के जरिये लोग इस घटना के बारे में अपनी बाते रख रहे हैं।  कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि बाबा ने जो कहा वो किया , हत्यारों को मिट्टी में मिलाने का अभियान शुरु । संदीप निषाद और उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
लेखक- सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.