
रविवार को गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट से 4 मार्च तक के लिए सीबीआई के रिमांड में भेजा गया था। जिसके बाद पक्ष में निर्णय ना आने पर सिसोदिया ने सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर से उनके अर्जी को खारिज किए जाने के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नेे पार्टी के अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसे पार्टी के प्रमुख तथा सीेएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया था। बता दें कि जिसके बाद पार्टी में दोने के द्वारा दिए गये इस्तीफे के बाद उनके पद के लिए अब दो नए नाम मुख्य रुप से सामने आये हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी के अरविंद केजरीवाल सरकार में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।
दोनों विधायकों के नाम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद ही उपराज्यपाल को भेजे जा चुके हैं। नए मंत्रियों के नामों का ऐलान जल्द होने की संभावना है। हालांकि, इनके शपथ ग्रहण में थोड़ा वक्त लग सकता है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा मंजूर होने के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी। बता दें कि पार्टी द्वारा इस निर्णय को तेजी के साथ इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि कुछ ही दिनों में दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है, जिसके लिए सरकार को वित्त मंत्री की आवश्कता होती है। तो ऐसे में सिसोदिया जो कि वित्त मंत्री थे तो इस बात के लिए दोनों के नाम राज्यपाल को दिए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और तभी से वो जेल में हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया के पास कई प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार है।
बता दें कि सिसोदिया और जैन के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभागों के कार्यभार पास में थेे।
लेखक- सात्विक उपाध्याय