ब्रेकिंग न्यूज़ 

पहले दिन ही 109 रनों पर धराशाही हुई भारतीय टीम, स्पिन जाल में फंंसे सभी खिलाड़ी

पहले दिन ही 109 रनों पर धराशाही हुई भारतीय टीम, स्पिन जाल में फंंसे सभी खिलाड़ी

शुक्रवार को इंदौर  में खेले जा रहे तीसरे बार्डर गावस्कर ट्राफी के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद किसी भी तरह से यह फैसला भारत के पक्ष में नहीं रहा। भारत 33 ओवर में मात्र 109 रन पर ही पहली पारी में धराशाही हो गई। पिछले  2 मैंच जीतकर आई भारतीय टीम ने इंदौर में जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पूरी तरह से लय से भटकती हुई नजर आई। भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे भारतीय कप्तान रोहित  और युवा बल्लेबाज गिल गलत शाॉट खेलकर जल्द ही पवेलियन लौट गए।  पुजारा भी अपना पसंदीदा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे । इस सूची मेें भारत के एक के बाद एक विकेट गंवाते नजर आए।

भारत की तरफ से रोहित ने 12, गिल ने 21, विराट 22 , पुजारा 1, जडेजा ने 4, अय्यर 0, भरत 17 , अश्विन ने 3, उमेश ने 17 , अक्षर ने 12, सिराज  ने 0 रन ही बना सके।  भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक बार फिर से ऑस्टैलियाई स्पिन गेंदबाज चुनौती का सबब रहे। कंगारुओं की तरफ से बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज कुहनेमन ने कुल 5 विकेट हासिल किये। वहीं दूसरी ओर लायन ने भी 3 अहम विकेट चटकाये। श्रृंखला में 10 विकेट पा चुके मर्फी को भी 1 विकेट प्राप्त हुआ।  भारतीय दल लंच के बाद फिर से शुरु हुए खेल में ज्यादा समय तक मैदान पर टिक ना पाई। भारत की तरफ से ताबड़तो़ड़ 2 छक्कों तथा 1 चौके की मदद से उमेश यादव ने भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार कराया।

बता दें कि ऑस्टैलिया के लिए भी मध्य प्रदेश के इंदौर की यह पिच चुनौती का सबब साबित हो सकती है। क्योंकि भारत के पास भी अश्विन, जडेजा, अक्षर जैसे महत्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज शामिल हैं जो जाहिर  तौर पर परेशानी का सबब कंगारु टीम के लिए बनेेंगे।

लेखक- सात्विक उपाध्याय 

Leave a Reply

Your email address will not be published.