
27 फरवरी को मेघालय तथा नागालैंड में विधानसभा चुनाव हुआ था। जिसमें काफी भारी मात्रा में दोनो ही जगहों पर वोटिंग हुई थी। साथ ही साथ कुछ ही दिनों पहले ही त्रिपुरा में भी चुनाव हुआ था। जिसके नतीजे गुरुवार, 2 मार्च को आने थे। ऐसे में भाजपा को पहले ही नागालैंड की एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हो गई थी। बता दें कि नागालैंड और मेघालय दोनों ही जगहों की पूरी 60 सींटों के एग्जीट पोल के मुताबिक भाजपा गठबंधन को जीत दिख रही थी। गुरुवार की सुबह 8 बजे शुरु हुए चुनावी गिनती में शुरुआती रुझान के मुताबिक भाजपा को सभी तीनों राज्यों की सीटों पर भारी बढ़त दिख रही है।
नागालैंड : रुझानों में बीजेपी+एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत
नागालैंड में सभी 60 सीटों की रुझान के मुताबिक बीजेपी+एनडीपीपी 41 और एनपीएफ 5, कांग्रेस एक और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रही है। साथ ही यह भी कयास लगाई जा रही है यह सीटों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
चुनाव बाद सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान था। मेघालय में 59 सीटों पर एनपीपी को 25 , भाजपा को 6, तथा कांग्रेस को 5, टीएमसी को 7 सीटों पर बढ़त है।
इसमें शुरुआती रुझान के हिसाब से त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को 28 सीटों पर ही बढ़त हासिल है। पीछले बार के अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी को 10 से अधिक सीटों की हानि होती दिखाई दे रही है। विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने 36 सीटें जीतीं थीं।
ऐसे में तीन राज्यों के शुरुआती चुनाव के नतीजे के हिसाब से नागालैंड को छोड़कर त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव नतीजे पूरी तरह से किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त होती नहीं नजर आ रही है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय