
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की गई। आमतौर पर मोदी जी की तारीफ होती रहती है पर इस बार काफी अनोखे अंदाज मेें पीएम मोदी का तारीफ हुई। बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी भारत के दौरे पर आईँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वंय ही उनका स्वागत किया। संबोधन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री ने मोदी जी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनिया भर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया। मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ साथ इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आए हुए हैं। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मेलोनी के साथ अपनी मुलाकात को भी खास तौर पर याद किया।
Nuova Delhi, dichiarazioni congiunte alla stampa con il Primo Ministro dell'India, @narendramodi. Seguiteci in diretta. https://t.co/QDTax0HOHN
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) March 2, 2023
क्या रहीं खास बातें :
1-‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस एप्रूवल रेटिंग पर पहुंचे हैं… वह दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे पसंदीदा हैं।
2- उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई।” मेलोनी ने कहा कि पिछले साल इटली के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद इस क्षेत्र में यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
3- मेलोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए इटली के पूर्ण समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार पर भरोसा कर सकता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं।”
4- पीएम मोदी ने मेलोनी के बारे में कहा कि मैं इटली प्रधानमंत्री मेलोनी जी का तहे दिल से स्वागत करता हूं। साथ ही यह भी कहा कि वह इटली की पहली महिला और सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं।
5- मोदी और मेलोनी ने भारत और इटली के बीच ‘स्टार्ट-अप ब्रिज’ स्थापित करने की भी घोषणा की।
मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही कि भारत में सह-उत्पादन और सह-विकास के क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल भारत और इटली द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है।” पीएम मोदी ने आगे अपने मीडिया संबोधन में कहा कि भारत और इटली ने नियमित आधार पर दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी फैसला किया है। मोदी जी ने बताया कि दोनों पक्षों ने अनियमित आव्रजन और मानव तस्करी का मुकाबला करने के लिए काम करने पर भी सहमति व्यक्त की, जो भविष्य में और भी मददगार साबित होगा। दोनों ही देशों के बीच हिंद-प्रशांत के बीच सहयोग की भी बात हुई। जिसमें यह बात सामने आती है कि दोनों ही देशों के बीच हिंद प्रशांत मामले में सहयोग काफी तेजी के साथ बढ़ेगी।
लेखक- सात्विक उपाध्याय