ब्रेकिंग न्यूज़ 

Biwi को मनाने गया था ! अब Delhi Police को मना रहा हैं ,गुरुग्राम फूल गमले चोरी मामले पर इम्मा ने दिया मजाकिया बयान

Biwi को मनाने गया था !   अब Delhi Police को मना रहा हैं ,गुरुग्राम फूल गमले चोरी मामले पर इम्मा ने दिया मजाकिया बयान

हाल ही में नागालैंड का चुनाव खत्म हुआ तथा साथ ही 2 मार्च को नागालैंड, मेघालय के साथ साथ त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना रही है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चेहरा रहने वाले तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सरकार बनाने के लिए स्वयं ही वहां मौजूद रहेंगे। बता दें कि नागालैंड के प्रमुख चेहरा माने जाने वाले तेमजेन इम्मा एलांग ने भी अपनी सीट से काफी बड़े पैमाने पर जीत दर्ज की है। ऐसे में इम्मा की बात करें तो वो अक्सर ट्वीर पर अपने द्वारा किये जाने वाले पोस्ट को लेकर काफी चर्चे में रहते हैं। औऱ फिर से एक बार ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में दिल्ली एनसीआर के पास गुरुग्राम में हुए एक बड़े ही रोचक घटना को लेकर इम्मा ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया।

इम्मा इससे पहले भी ऐसे ट्वीट अक्सर करते नजर  आते थे। उन्होनें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दौरान मोदी जी के साथ एक फोटो साझा कर लिखा था कि बताइए हम किस लिए इतने खुश नजर आ रहे  हैं । उसके कुछ ही दिनों बाद पीएम मोदी के नागालैंड और मेघालय दौरे पर दिए गये संबोधन के बाद भी उन्होंने एक ट्वीट करके कहा था कि गुरु जी ने कह दिया इतना ही काफी है। अब ऐसा ही पोस्ट उन्होनें साझा किया है। जिसमें उन्होंने गुरुग्राम में एक एसयूवी कार में G20 सम्मेंलन के नजरिये रखे गए फूलों के गमले को ले जाते युवक के वीडियो को साझा किया है। गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के तहत सड़क पर सजाए गए गमलों को चुराने वाला शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए इस 50 साल के शख्‍स का नाम मनमोहन बताया जा रहा है, जो की गांधीनगर इलाके में रहता है।  सोशल मीडिया पर फूलों की चोरी मामले पर हंगामे और बहस के बीच, नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने इस पर अपना हास्यास्पद विचार साझा किया है, जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं।

इम्मा ने कहा कि  ‘बीवी को मनाने गया था, अब दिल्ली पुलिस को मना रहा है। ‘ उनके इस पोस्ट पर अब तक 298.2K व्यूज आ चुके हैं, जबकि 17 हजार से ज्यादा  लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

लेखक -सात्विक उपाध्याय 

Leave a Reply

Your email address will not be published.