ब्रेकिंग न्यूज़ 

उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाला आरोपी उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाला आरोपी उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

सोमवार, 6 मार्च की ठीक सुबह प्रयागराज में एक और कड़ी कार्यवाही देखने को मिली। पीछले हफ्ते हुए एनकाउंटर के बाद सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाई की जा रही है। ऐसे में सोमवार की सुबह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर उस्मान की  पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मौत हो गई। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पहले जिसने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी।  आज सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।  मुठभेड़ में मारा गया विजय उर्फ उस्मान 50 हजार का इनामी था। उसके ऊपर पहले से भी कई खतरनाक अपराध के लिए केश दर्ज था।

घटना तकरीबन सुबह 5 बजे की है जब क्राइम ब्रांच की एक टीम कौंधियारी थाना मेें सूचना मिलने के बाद पहुंची। और कुछ समय तक चले इस मुठभेड़ में आरोपी विजय यानि की उस्मान को गोली लगी। पुलिस के मुताबिक गोली लगने के तुरंत बाद ही उस्मान को पास ही के एक  स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया था। जिसके बाद उपचार के दौरान आरोपी के मौत होने की पुष्टी की गई। आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया, “हमने जांच की जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया और शव को मुर्दाघर भेज दिया गया। उसे गोली लगी थी। ” उमेश पाल को गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले विजय उर्फ उस्मान ने पहली गोली मारी थी। बता दें कि  सीएम योगी आदित्यनाथ जी के सदन में दिेए गए माफियाओं के खिलाफ बयान के कुछ दिन के अंदर ही यह दूसरी बड़ी वारदात पुलिस द्वारा की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

जिसके बाद ही पहले आऱोपी ड्राइवर फिर पुलिस औऱ उमेश पाल गोली चलाने वाले उस्मान का इनकाउंटर कर दिया गया। इस मामले में बीजेपी के  नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।  इसी के साथ उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, मिट्टी में ढेर उमेश पाल व संदीप निषाद का हत्यारा उस्मान चौधरी !!  इस मामले में काफी तेजी के साथ एक्सन लिया जा रहा है, साथ ही बुल्डोजर का भी एक्शन एक के बाद एक देखने को मिल  रहा है।

लेखक-सात्विक उपाध्याय

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.