
रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार ,10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास समेत अन्य 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी द्वारा दिए गए सूचना के मुताबिक़ तेजस्वी यादव के दिल्ली के अलावा एनसीआर, पटना, रांची और मंबई में एक के बाद एक रेड की गई है।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपी हैं। सूचना के मुताबिक़ आरजेडी के पूर्व विधायक अबू जाना के पटना स्थित आवास पर भी केंद्रीय एजेंसियां जांच के लिए पहुंची हैं। ईडी ने इस केस में तेजस्वी यादव पर भी शिकंजा कसा है।
कहां कहां पड़ी रेड:
-दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर भी रेड मारी गई है। ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है।
-इसके अलावा उनकी तीन बहनों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है।
-गाजियाबाद स्थित लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की टीम ने तलाशी ली। इसी हफ्ते सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम ?
सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 18 मई को लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ एक प्राथमिकता दर्ज की थी। बता दें कि उस वक्त लालू और मीसा भारती के आवासों सहित 16 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेल में नियमों का उल्लंघन करते हुए 12 लोगों को नौकरी दी गई थी। इसके बदले लालू परिवार और उनके करीबियों के नाम पर जमीन लिखवाई गई थी। ये नौकरियां पटना समेत मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में दी गई थीं। यह मामला ऐसा था कि इसके बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या फिर अपने परिवार के सदस्यों के जरिए कथित तौर पर लालू परिवार से जुड़े लोगों को बहुत कम दर पर या फिर औने-पौने दाम पर जमीन बेची थी।
सीबीआई के मुताबिक इस पूरी जमीन की मौजूदा कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपये है। अक्टूबर 2022 में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर किया। इस गंभीर मामले में पटना में केंद्रीय एजेंसियों ने आरजेडी से पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी सर्च अभियान चलाया है। दोजाना और उनका परिवार भी घर के अंदर मौजूद है। उनका भी लैंड फॉर जॉब मामले में नाम की बात कही जा रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा भी उनके खिलाफ दबिश दिए जाने की खबर है।
15 मार्च को दिल्ली की अदालत में सुनवाई रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 15 मार्च को सुनवाई करने वाली है। अदालत ने लालू परिवार को इस दिन अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है। इससे पहले जांच एजेंसियां आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।
लेखक सात्विक उपाध्याय