ब्रेकिंग न्यूज़ 

12 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का हुआ शुभारम्भ

12 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का हुआ शुभारम्भ

साल 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में रविवार, 12 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का शुभारम्भ सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। बैठक हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा स्थित पट्टीकल्याणा के सेवा साधना और ग्राम विकास केंद्र में 12 मार्च को उद्घाटन के बाद  13 और 14 मार्च को होगा। तीन दिवसीय सभा में संघ के 1400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

क्या है अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा?
आरएसएस की इस सभा की बात की जाए तो अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सबसे महत्वपूर्ण सभा होती है। इस सभा में विशेष रूप से पिछले वर्ष किए गए महत्वपूर्ण छोटे बड़े सभी प्रकार के कार्यों की समीक्षा की जाती है। साथ ही संघ द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की सभी छोटी बड़ी योजना तैयार की जाती है। जिसे आगे चलकर क्रियान्वित किया जाता है। संघ द्वारा हरियाणा में अयोजित इस सभा में पहले की तरह देशभर से संघ के 1400 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

इस बार हरियाणा में अयोजित 3 दिवसीय इस सभा में 34 विविध संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुवे हैं। बता दे कि सभा के उद्घाटन से पहले 11 मार्च को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई। इसमें प्रतिनिधि सभा में आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई। आखरी दिन सभा के सभी प्रस्तावों को जनता के समक्ष संचित रूप से बताया जाएगा। सभा में डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया की आगामी एक वर्ष में एक लाख स्थानों तक पहुंचना संघ का लक्ष्य है। साथ ही यह भी बताया की कोरोना काल के बाद से देश में संघ कार्य बहुत तेज़ी से बढ़ा है, और कोरोना काल में साढ़े पांच लाखसे अधिक लोगों की सेवा भी की गई है। आगे उन्होंने बताया कि 109 स्थानों पर संघ शिक्षा वर्ग , और 20000 स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण लेने का अनुमान भी है।

हरियाणा के पानीपत जिले में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक आम बैठक में मुलायम सिंह और शरद यादव को भी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही हाल ही में बॉलीवुड जगत के माने जाने कलाकार और निर्माता सतीश कौशिक के निधन पर भी शोक जताया।

लेखक सात्विक उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published.