
सोमवार, 13 मार्च की ठीक सुबह ऑस्कर 2023 से भारत के लिए एक के बाद एक खुशी की ख़बर आ रही है। भारत को जिस पल की उम्मीद थी, वो आ गई है। बता दें की सुबह सबसे पहले गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस की ‘द एलीफैंट व्हिसपर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीत लिया है। उसके बाद भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ कैटेगरी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।’
नाटू-नाटू’ भारतीय प्रोडक्शन में बना पहला गाना है जिसे ऑस्कर में पुरस्कार मिला है। गाना बनाने वाले एमएम किरावानी ने पुरस्कार जीतने के बाद एकेडमी अवॉर्ड्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं बढ़इयों को सुनते हुए बड़ा हुआ और आज ऑस्कर में जीत तक पहुंचा हूं।”नाटू-नाटू गाने पर ऑस्कर के मंच पर परफ़ॉर्म भी किया गया, जिसे दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया। इसके अलावा डायरेक्टर शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी का अवॉर्ड पाने से चूक गई।
लेखक सात्विक उपाध्याय