
फरवरी माह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद से लागातार नियमित अंतराल पर संसद के बजट सत्र का कई चरण आपसी सहमति और विवाद को लेकर कई बार स्थगित किया गया था। अब ऐसे में 13 मार्च , सोमवार को भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन और फिर दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। मगंलवार, 14 मार्च को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन के दिए गए बयान पर काफी जोरदार हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष यानी कि भारतीय जनता पार्टी, राहुल गांधी की माफी की मांग कर रहा है। हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैl इससे पहले विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति बनाई। सत्र के पहले दिन भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी रही। जिसका कोई भी परिणाम नहीं निकला। देश के जानेमाने भाजपा नेताओं की बात की जाए तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के अंदर आकर माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी के विवादित बयान के बाद इसी की वजह से संसद की कार्यवाही पूरे दिन ढंग से चल नहीं पाई। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती।
बता दें कि इस गंभीर विषय को लेकर पीएम ऑफिस में संसद की रणनीति को लेकर मगंलवार की सुबह ही बैठक संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है ।
कौन कौन मौजूद है बैठक में:
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे।
ब्रिटेन में पिछले दिनों दिए गए राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से माफी की मांग की। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।
लेखक सात्विक उपाध्याय