
हाल ही में भारतीय धरती पर हुए भारत -ऑस्टैलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के 4 मैंचों की श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। चार मैंचों की इस श्रृंखला में भारत ने शुरुआती दौर में ही लागातार 2 मैंच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। जिसके बाद एक मैंच ऑस्टैलिया की टीम ने अपने नाम किया। ट्राफी का निर्णायक मुकाबला गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जो कि ड्रा रहा। अब ऐसे में बार्डर-गावस्कर ट्राफी पर एक बार फिर से धाक जमाने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम आईपीएल जैसे बड़े टी20 टुर्नामेंट से पहले एक बार फिर से कंगारुओं के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबले को भी अपने नाम करना चाहेगी।
बता दें कि भारत और ऑस्टैलिया के बीच खेले जाने वाला एकदिवसीय मुकाबले का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट और हाटस्टार पर किया जाएगा। आईपीएल से पहले भारत का यह आखरी एकदिवसीय मुकाबला होगा। भारत के लिए वर्ष 2023 में भारत में ही होने वाले एकदिवसीय वर्ल्डकप के तैयारी के लिए यह एक सुनहरा मौका है। साथ ही साथ भारत को एक मजबूत टीम बनाने के नजरिये से भी अहम भूमिका निभाएगा।
17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाना वाला पहला एकदिवसीय मुकाबला काफी रोमांचक होगा ऐसा माना जा रहा है। बता दें कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग पिच है। ऐेसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि मैच काफी रोमांचक होगा। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में, ईशान किशन को शीर्ष क्रम में स्थान देना चाहिए, जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। भारत के थिंक-टैंक के लिए असली चयन दुविधा यह हो सकती है कि किस उंगली के स्पिनर और किस कलाई के स्पिनर के साथ जाना है।
अगर हम भारतीय प्रस्तावित प्लेइंग 11 की बात करें तो ऐसे में भारत की तरफ से शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक के खेलने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कंगारु टींम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा टॉस इस बात पर होगा कि उनका कौन सा ऑलराउंडर फिट हो सकता है। और ऑस्टैलिया के संभावित एकादश में : ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, लबुशेन, मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबट, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क के खेलने की पूरी कयास लगाई जा रही है।
भारतीय नजरिये से देखें तो यह श्रृंखला भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शाबित होने वाले है। कप्तान रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में भारत के लिए यह कारनामा करना काफी चुनौती का विषय शाबित होने वाला है।
लेखक- सात्विक उपाध्याय