
मुंबई:भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में ऑस्टैलिया के खिलाफ अपनी पहले ही मैच में पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई के वानखेड़े के पिच पर खेले गए इस मुकाबले में उम्माद यह लगाई जा रही थी की मैच काफी हाई स्कोरींग होगा । पर ठीक इसका विपरित हुआ। भारत की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जो पहले तो गलत साबित होता नजर आ रहा था जब ऑस्टैलिया के ओपनर बल्लेबाज मार्श काफी आक्रामक पारी खेलते नजर आ रहे थे। मार्श ने महज 10 ओवरों में ही ऑस्टैलिया की पारी को अच्छी शुरुआती दी। बता दें की मार्श के साथ बल्लेबाजी करने उतरे हेड ने अपना विकेट जल्द ही गंवा दिया। जिसके बाद कुछ समय तक उनका साथ स्मिथ ने दिया। स्मिथ भी अपनी पारी को लंबे स्कोर में तब्दील ना कर सके। वहीं दूसरी ओर मार्श ने सभी चीज से परे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को दिखाते हुए कुल 81 रनों की पारी खेली और अपना विकेट भारत के ऑलराउंडर जडेजा को दे बैठे। मार्श ने कुल 65 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। 129 रन पर मार्श के आउट होते ही पूरी ऑस्टैलिया की टीम एक के बाद पवेलियन लौटती गई। कंगारु टीम नें कुल 189 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत कुछ खास अच्छी नहीं नजर आई। भारत ने भी 30 रनों के अंदर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। आस्टैलिया की तरफ से तेज गेंदबाज स्टार्क ने शुरुआत में ही भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। स्टार्क ने शुरुआत में भारत के 3 विकेट हांसिल कर भारत को एक प्रकार से बैकफुट पर धकेलने का काम किया। मगर कम स्कोरिंग मैच में लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही भारतीय टीम को एक बार फिर से के एल राहुल ने संभाला। जिनका साथ भारतीय आलराउंडर जडेजा ने दिया। के एल राहुल ने अपनी इस महत्वपूर्ण पारी में कुल 75 रन बनाए और वहीं जडेजा ने महत्वपूर्ण 45 रन बना भारतीय टीम को जीत दिलाई।
भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत की तरफ से समी ने कुल 6 ओवरों में मात्र 17 रन खर्च कर 3 विकेट हांसिल किए और कंगारुओं की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की तरफ से सिराज ने भी 3, जडेजा ने 2, तो वहीं पांड्या और कुलदीप ने 1-1 विकेट हांसिल किए। जिसकी बदौलत ऑस्टैलियाई टीम महज 188 रन के निजी स्कोर पर धराशाही हो गई। मैच में बेहतरीन आलराउंडर खेल के लिए जडेजा को मैन आफ द मैच बनाया गया।
लेखक- सात्विक उपाध्याय