
अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में बतौर डायरेक्टर के बाद धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘शिद्दत’ को भी अभिषेक वर्मन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरूण धवन की जोड़ी नजर आयेगी। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म इसकी स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई है। फिल्म में वरूण आलिया के अलावा पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के भी होने की खबर आ रही है। वहीं फिल्म में आलिया की मां का रोल निभाने के लिये तब्बू और माधुरी दीक्षित जैसी आदाकाराओं को एप्रोच किया गया है।
संकलन: प्रीति ठाकुर