
साल का पहला धमाका सुलतान के साथ हो चुका है। 2016 का दूसरा धमाका करने वाले हैं अजय देवगन, साल के सेकंड हाफ में शिवाय के साथ। फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा है कि अभी से फिल्म के बारे में कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है। अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज में केवल तीन महीने बचे हैं। अब फैन्स को बस धमाकेदार तरीके से इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का। जब से अजय देवगन ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर निकाला था तब से फैन्स इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और ये तय है कि फिल्म इस साल दीवाली पर दर्शकों के सामने होगी। वहीं फिल्म के पहले लुक से ऐसा लगा कि फिल्म अमीष त्रिपाठी के बेस्टसेलर नॉवेल मेलूहा के मृत्युंजय पर बनी है। हालांकि फिल्म की कहानी क्या है ये तो ट्रेलर देखने के बाद ही समझ आएगा।
संकलन: प्रीति ठाकुर